boltBREAKING NEWS

राजकीय महाविद्यालय बनेड़ा में खेल सप्ताह प्रारंभ

राजकीय महाविद्यालय बनेड़ा में खेल सप्ताह प्रारंभ

बनेड़ा ( केके भण्डारी ) राजकीय महाविद्यालय बनेड़ा में सोमवार को खेल सप्ताह का प्रारंभ हुआ । कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से किया गया ।

कार्यक्रम संयोजक सिद्धार्थ कुमार देसाई ने बताया महाविद्यालय में खेल कैलेंडर के अनुसार ही खेलों का आयोजन होगा । जिसमें  महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा भाग लिया जाना अनिवार्य है। प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले समस्त छात्र-छात्राओं को जिला स्तर पर आयोजित होने वाले खेलों में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। खेल सप्ताह के दौरान आयोजित किए जाने वाले समस्त खेलों के आयोजन दिवस तथा समय की सूचना महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड पर विद्यार्थियों के सूचनार्थ लगाई गई है तथा महाविद्यालय के व्हाट्सएप ग्रुप में भी प्रेषित कर दी गई है।समस्त प्रतिभागी उक्त अनुसार सूचना प्राप्त कर खेलों में भाग ले सकते हैं ।सहसंयोजक श्रीमती ज्योति रानी रिठोदिया द्वारा बताया गया कि सभी प्रतिभागी खेल भावना तथा समूह भावना से खेलों में भाग लेवे। छात्रों के संपूर्ण व्यक्तित्व विकास और सामाजिक विकास हेतु खेलों की अत्यंत आवश्यकता है। महाविद्यालय के सदस्य ऋतुराज टोंगिया  द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया कि खेलों से छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास में प्रगति होती है। अतः छात्रों के अध्ययन के साथ-साथ  खेलों की अत्यंत आवश्यकता है। उक्त अवसर पर महाविद्यालय के सदस्य लक्ष्मीकांत चौबे और राजकुमार मीणा भी उपस्थित रहे जिनकी भूमिका खेलों में निर्णायक के रूप में रही ।खेल सप्ताह के प्रारंभ में उद्घाटन मैच छात्राओं की कैरम प्रतियोगिता से हुआ जिसमे प्रथम राउंड में निधि पोरवाल तथा नैना कंवर प्रथम रहे, तत्पश्चात खो खो प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिसमें सुखदेव कुमावत (बी.ए. भाग तृतीय) और महादेव गुर्जर (बी.ए. भाग प्रथम) की टीम ने भाग लिया, जिसमें सुखदेव कुमावत टीम विजयी रहीं। कार्यक्रम के संयोजक सिद्धार्थ कुमार देसाई ने बताया कि 9 जनवरी को शतरंज तथा रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन होगा।